(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- अगस्त क्रांति और बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू के जिला प्रवक्ता सोनू कुंवर के अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में पौधारोपण किया।
इस सम्बंध में जिला प्रवक्ता सोनू कुंवर ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत 2 करोड़ 51 लाख वृक्ष लगाएं जाए जिसको सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ता लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मानव जाति के साथ साथ संम्पूर्ण जिव जन्तुओ को भी इससे लाभ मिलेगा क्योंकि, बिना पेड़ पौधो के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पौधारोपण अत्यंत पुण्य का कार्य है इसमें सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान मौके पर कुश कुमार , लव कुमार , पवन यादव , अंकित शर्मा , कुन्दन कुमार ,बृजेश सिंह सहित कई अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहें।