(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मित्रशक्ति संगठन जो कि जिले भर में युवाओं के द्वारा सेवाभाव से संचालित की जा रही हैं. इसके बैनर तले हर रोज कही न कही युवाओं के द्वारा गरीब परिवारो एवं जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य किया जा रहा है। वही शनिवार को पंचकोशी मेला के पहले दिन अहिरौली गांव स्थित माता अहिल्या के मंदिर के सामने मित्रशक्ति संगठन के सदस्यों के तरफ से निशुल्क चाय-जलपान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान माता अहिल्या के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर दर्शन करने पहुँचे हुए हजारों श्रद्धालुओं में मित्रशक्ति संगठन ने मुफ्त में चाय और पानी का वितरण किया। वही मित्रशक्ति के इस नेक काम की प्रशंसा चारो तरफ किया जा रहा है।

बता दें कि इस मौके पर मित्रशक्ति संगठन के संयोजक विशाल मिश्रा,ऋषभ भारद्वाज, आशुतोष मिश्रा,सोनू मिश्रा, रत्नेश उपाध्याय, सुमित पान्डेय,निरंजन मिश्रा,नीतीश मिश्रा,चन्दन मिश्रा,मानस चौबे,प्रियांशु चौबे सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।