(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को चक्की में चुनावी सभा करना महंगा पड़ गया। दरअसल, लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह का जनसभा या सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करना हैं. लेकिन, पप्पू यादव ने अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के चक्की गाँव में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान लॉक डाउन का खुलयाम धज्जियां उड़ाते हुए जनसभा में हजारों की भीड़ इक्क्ठा हुई।
वही इसकी खबर जब ‘बक्सर ऑनलाइन न्यूज़’ के माध्यम से प्रकाशित किया गया तो पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने खबर पर संज्ञान लेते हुए लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस सम्बंध में एसपी युएन वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन उलंघन मामले में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव सहित 18 लोगों के खिलाफ नामजद एवं 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वही लॉक डाउन उलंघन का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में जुट गई हैं।